बीपीएम ने ब्लड डोनेट कर बचाई नौनिहाल की जान
दुद्धी सीएचसी स्थित ब्लड बैंक में ब्लड डोनेट करते बीपीएम संदीप सिंह)
(सीएचसी में गोद में लेकर ब्लड चढ़वा रही रिंकी की मां)
दुद्धी, सोनभद्र (मु.शमीम अंसारी/भीम जायसवाल)।
स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात ब्लाक प्रोग्रामिंग मैनेजर ने मंगलवार को रक्तदान कर एक मासूम की जान बचाने का पुनीत श्रेय हासिल किया। उनके इस महादान की सर्वत्र सराहना की जा रही है। राबर्ट्सगंज क्षेत्र के खलियारी निवासी विमलेश कुमार की 17 माह की पुत्री रिंकी रक्ताल्पता जैसी बीमारी से पीड़ित थी। दो दिन पूर्व बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ यूपी पाण्डेय द्वारा हीमोग्लोबिन चेक कराने के बाद उसे ब्लड चढ़ाने का परामर्श दिया गया था। विमलेश ने जनपद स्थित समस्त ब्लड बैंकों में ओ नेगेटिव ब्लड का पता किया लेकिन कहीं न मिलने पर वह आकर बेहद हताश व निराश हो गया। सीएचसी मंगलवार की सुबह अपने कार्यालय जा रहे बीपीएम संदीप सिंह को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने तत्काल ब्लड बैंक पहुंचकर अपना ओ नेगेटिव ब्लड डोनेट कर बच्ची को दुद्धी सीएचसी में ही ब्लड चढ़वाया। श्री सिंह के इस कार्य की सराहना की जा रही है।