ग्रासिम इण्डस्ट्रीज द्वारा किया गया खेलकूद का आयोजन
रेणुकूट (सोनभद्र)
जी.के.मदान
ग्रासिम इण्डस्ट्रीज लिमिटेड रेनुकूट के इकाई प्रमुख एस0एन0शास्त्री एवं प्रमुख – कार्मिक विभाग प्रभात पाण्डेय की देख-रेख में संचालित (सी.एस.आर) कार्यक्रम के तहद् मॉं मैत्रायनी इण्टर कालेज म्योरपुर के खेल मैदान में बच्चों के स्वास्थ्य लाभ को ध्यान में रखते हुये एक दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ संस्थान के प्रभात कुमार पाण्डेय – प्रमुख (कार्मिक विभाग) द्वारा कराया गया। इस प्रतियोगिता में बालकों हेतु वालीवाल एवं बालिकाओं हेतु कब्बडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें राजकीय जूनियर विद्यालय बब्बनडीहा म्योरपुर, राजा चंडोल इण्टर कालेज लिलासी, मैत्रायनी इण्टर कालेज म्योरपुर व मूनस्टार इण्टर कालेज म्योरपुर सहित कुल चार विद्यालयों की टीमों द्वारा भाग लिया गया। इस प्रतियोगिता में वालीबाल का फाईनल मैच राजा चंडोल इण्टर कालेज लिलासी एवं मूनस्टार इण्टर कालेज म्योरपुर के मध्य खेला गया जिसमें राजा चंडोल इण्टर कालेज लिलासी के बालकों की टीम बिजेता तथा मूनस्टार इण्टर कालेज म्योरपुर की टीम उप विजेता रही इघर महिला वर्ग के कब्बडी प्रतियोगिता में मॉं मैत्रायनी इण्टर कालेज के बालिका टीम विजेता तथा राजकीय जूनियर विद्यालय बब्बनडीहा म्योरपुर की टीम उप विजेता रही। ग्रासिम इण्डस्ट्रीज लिमिटेड रेनुकूट एवं मॉं मैत्रायनी इण्टर कालेज म्योरपुर के संयुक्त तत्वाधन में आयोजित इस खेल-कूद तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभागी सभी विजेता-उप विजेताओं को संस्थान के प्रभात कुमार पाण्डेय-प्रमुख (कार्मिक विभाग) एवं संस्थान के अखिलेष पाण्डेय, अमर सिंह एवं मॉं मैत्रायनी के संयोजक शेष नाथ तिवारी सहित आमंत्रित अन्य सभी अतिथिगणों के संयुक्त प्रयास द्वारा पुरस्कृत किया गया। संस्थान द्वारा कराये गये इस तरह के कार्यक्रमों से राजकीय विद्यालयों एवं निजि विद्यालयों के छात्र-छात्रायें सहित उक्त विद्यालयों के सभी प्रबंधकगण, प्रघानाचार्य, अध्यापगण व अन्य ग्रामीणजनों में खुषी दिखायी दी एवं सभी ने कम्पनी के प्रति आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम की सफलता पर ग्रासिम इण्डस्ट्रीज लिमिटेड रेनुकूट के ग्रामीण विकास अधिकारी अमर सिंह द्वारा सभी की मंगलकामनाओं सहित धन्यवाद दिया गया।