बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त) बीजपुर थाना क्षेत्र के बिभिन्न गाँवों ,कस्बे, चट्टी चौराहे, कुछ पान की गुमटियों में चोरी छिपे बिक रहे गाँजा के कारोबार को बन्द कराने की लोगों ने माँग की है। बताया जाता है कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर गाँजा प्रेमियों को लुभाने के लिए कुछ प्रत्याशी चिलम और गाँजा की भी पर्याप्त व्यवस्था किये पड़े हैं। इसके लिए चोरी छिपे कारोबार करने वालो से सम्पर्क कर पहले से ही माल बुक करा लिया गया है। सूत्रों पर भरोसा करें तो गाँजा की बिक्री पहले बन्द थी लेकिन इधर बीच जैसे ही पंचायत चुनाव की आहट मिली तो धंधेबाज अपनी दुकान सजा कर फिर बैठ गए हैं। सूत्र बताते हैं कि गैर प्रान्तों से गाँजा की खेप उत्तर प्रदेश के थाना क्षेत्र मे विभिन्न गावो कस्बे में चोरी छिपे पहुचाई जा रही है। धंधेबाज चुनाव के मद्देनजर इलाके में नशे के कारोबार को फिर से चटख करने में लगे हुए हैं। बताया जाता है कि नशे की लत में पड़ कर बेरोजगार युवा वर्ग इसके दलदल में फंस कर बर्बाद हो चुका है। लोगों ने क्षेत्र में गाँजा कारोबार को बन्द कराने की माँग की है। उधर इस बाबत नवागत प्रभारी निरीक्षक देवतानन्द सिंह ने पहले ही दिन अपनी मंशा जाहिर करते हुए कह चुके हैं कि इलाके में गाजा कत्तई नही बिकेगा और ला एण्ड आर्डर बिगाड़ने वाले सलाखों के पीछे होगें। अब देखना है कि यह काला करोबार करने वालो पर पुलिस कब लगाम लगती है।