सोनभद्र
रेलवे के सरिया चोरी करने गए युवकों को ग्रामीणों ने घेर कर पकड़ा, पुलिस को किया सुपुर्द
दुद्धी,सोंनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत टेढ़ा गांव के पास कनहर नदी के रेलवे पुल का इन दिनों निर्माण कार्य चल रहा है। जिसमें निर्माण कार्य हेतु टेढ़ा गांव के पास भारी मात्रा में सरिया भी रखा हुआ है। जिसमें बताया जा रहा है कि शनिवार की रात्रि में चार पांच की संख्या में दो बाइक पर सवार युवकों ने कुछ सरिया को खींचकर कनहर नदी की तरफ ले जा रहे थे कि इसी दौरान गार्ड की नजर पड़ी तो गार्ड ने सोर गुल मचाना शुरु कर दिया। फिर कुछ ग्रामीणों ने चारों तरफ से घेरकर दो चोरों को पकड़कर दुद्धी कोतवाली पुलिस को सुपुर्द कर दिया। जबकि तीन चोर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। बताया जा रहा है कि चोरों का सरगना झारखंड का रहने वाला है जो पहले कई चोरी की घटनाओं को अंजाम से चुका है।