सोनभद्र

महाशिवरात्रि पर्व पर भव्य देवी जागरण व मेले का हुआ आयोजन

विंढमगंज/ सोनभद्र(राम आशीष यादव)।

स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत धूमा में स्थित पंचेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में आज नवयुवक कमेटी के अगुवाई में बीते कई वर्षों से महाशिवरात्रि के उपलक्ष में भक्ति देवी जागरण व मेले का आयोजन का शुभारंभ श्रवण जी गौड़ सदस्य राज्य वन जीव बोर्ड उत्तर प्रदेश व राम प्रसाद यादव ग्राम प्रधान के हाथों किया गया।

विंढमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत धूमा में स्थित पंचेश्वर महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि पर्व पर बीते कई वर्षों से कलाकारों के द्वारा भव्य देवी जागरण कराया जाता है इसी के क्रम में आज देवी जागरण का शुभारंभ सदस्य वन्यजीव बोर्ड उत्तर प्रदेश श्रवण जी गोड़ के द्वारा किया गया तथा अपने संबोधन में कहा कि इस ग्रामीण व सुदूर इलाके में स्थानीय लोगों के सहयोग व अथक प्रयास के द्वारा आज पंचेश्वर महादेव जी की असीम कृपा से इलाके ही नहीं दूरदराज के हजारों ग्रामीण जनता महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आकर भगवान भोले से अपना मन्नत मांग रहे हैं तथा जागरण के साथ-साथ मेले का भी लूफ्त उठा रहे है ।

आप सभी लोग शांति व्यवस्था का दान देकर देवी जागरण का आनंद उठाएं तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ सासाराम बिहार से आई गायिका रानी पांडे ने “निमिया के डार मैया झुलेली झुलनवा” पर दर्शकों ने दोनों हाथ ऊपर उठाकर जोरदार ताली व जय कारे लगाया वही बनारस से आई गायिका प्रियंका पांडे ने मौजूद दर्शक दीर्घा में हजारों हजार श्रद्धालुओं को अपने मधुर स्वर से “हमसे भंगिया ना पिसाई ए गणेश के पापा” “भोला है भंडारी तेरी महिमा है अपरंपार” के गानों पर श्रद्धालुओं ने दर्शक दीर्घा से ही जयकारा लगाकर अभिवादन स्वीकार किया वहीं अन्नपूर्णा जागरण भक्त मंडल सुंदरपुर वाराणसी से आई झांकी के कलाकारों ने मां दुर्गा और महिषासुर वध का जीवंत कला पेश किया तत्पश्चात राधा कृष्ण की वृंदावन मोर बनाया राधा मोर बन आयो की कला का प्रदर्शन व शंकर पार्वती की झांकी हमसे भंगिया ना पिसाई ए गणेश के पापा पर श्रद्धालुओं ने जोरदार जय घोष किया।

इस दौरान राजन चौधरी पूर्व जिलाजज, रंजना चौधरी व विंढमगंज भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार केसरी के साथ-साथ कमेटी के अध्यक्ष शिव कुमार यादव, उपाध्यक्ष जवाहिर प्रसाद,कामेश्वर कोषा अध्यक्ष, राधामोहन, प्रेमचंद यादव मंत्री, उमेश गुप्ता, नंदू यादव,राम लखन,रामनाथ गोंड, के अलावा विंडमगंज थाना प्रभारी विनोद कुमार सोनकर अपने महिला सिपाही के साथ साथ सिपाही व पीएसी बल के साथ मौके पर सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से मौजूद थे।

Ram Ashish Yadav

राम आशीष यादव सोनभद्र विंडमगज निवासी है। कुछ कर गुजरने की ललक के कारण कम समय मे ही राम आशीष यादव आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
25 दिवसीय सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ डीआईजी रेंज मिर्जापुर ने सोनभद्र मे तैनात दर्जनो इंस्पेक्टर को मिर्जापुर भदोही जिला ट्रांसफर किया कुएं में गिरने से 6 वर्षीय मासूंम बच्चे की मौत बाल संसद चुनाव में सानिया बनी प्रधानमंत्री शौर्य जागरण यात्रा का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों ने किया फूल बरसा कर स्वागत अग्रहरि समाज की बैठक में महाराज अग्रसेन की जयंती मनाने पर हुई चर्चा रेलवे लाइन पर मिला दिव्यांग युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) द्वारा जुगैल थाना का किया गया अर्द्धवार्षिक निरीक्षण भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाने पर एफआईआर की धमकी बाइक से गिरकर महिला हुई घायल
Download App