सोनभद्र

रोटरी जनजागरण यात्रा का हुआ समापन

रेणुकूट/सोनभद्र (जी.के.मदान) रोटरी क्लब रेणुकूट के तत्वाधान में स्थानीय चाचा कालोनी के प्रिंयका फार्निचर्स एवं एच आई एल माल रेणुकूट में रोटरी यात्रा का भव्य समापन कार्यक्रम आयोजित हुआ । रोटरी वाराणसी उदय के द्वारा मंडलाध्यक्ष रो के के श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में सामाजिक महत्व से संबंधित विषयों जैसे की प्लास्टिक मुक्त भारत, शक्ति सेना, नशा मुक्ति और स्वस्थ भारत और साक्षर भारत को लेकर रोटरी जनचेतना यात्रा 1 मार्च को वाराणसी से प्रारंभ होकर उ. प्र के 26 शहरो में जनजागरण करने के उद्देश्य से यह यात्रा अपने अंतिम पडाव रोटरी क्लब रेणुकूट द्वारा आयोजित जनजागरण कार्यक्रम स्थल पर पहुँची जहाँ रोटरी रेणुकूट के अध्यक्ष रो.शशि तिवारी ने उपास्थित लोगों को जनजागरण कार्यक्रम के बारे में अवगत कराया तथा लोगो से अपील कि हमें प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने के सपने को साकार करना होगा तभी हम अपने बच्चो को बेहतर कल दे पायेंगे। रो डी पी सक्सेना एवं लायंस प्रेसीडेंट संजय सक्सेना ने संयुक्त रुप से रोटेरियन सचिन मिश्र एवं उनकी टीम को माला पहनाकर स्वागत किया। टीम ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उपस्थित दर्शकों में जनजागरण कर उपरोक्त विषयों पर नुक्कड़ नाटक,प्रेरक व्याख्यान व मार्गदर्शन के माध्यम से काफी संख्या में एकत्रित लोगो व अन्य को प्रेरित व लाभवांवित किया जिससे सभी जागरूक हो।टीम लीडर सचिन जी के माध्यम से सुधार का संकल्प लिया । रोटरी उदय के रोटेरियन व युवा रोट्रक्टर कुशाग्र ने सफलतापूर्वक अपनी भूमिका निर्वाह किया।रोटरी रेणुकूट के अध्यक्ष ने इस यात्रा और पूरी टीम को सराहा है और रोटेरियन के के सिंह के द्वारा सभी को धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम में रोटरी क्लब रेणुकूट एवं लायंस क्लब रेणुकूट के सभी सभी सदस्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संयोजन रोटरी क्लब के सचिव रोटेरियन हेमन्त लोढ़ा ने किया।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) द्वारा जुगैल थाना का किया गया अर्द्धवार्षिक निरीक्षण भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाने पर एफआईआर की धमकी बाइक से गिरकर महिला हुई घायल अनपरा आगमन पर बीजेपी जिलाध्यक्ष के बोल कार्यकर्ता ही संगठन की बुनियाद पुराने कार्यकर्ताओं को मिलेगा ... ट्रैक्टर से दबकर बाईक सवार व्यक्ति की दर्दनाक मौत मां काली मंदिर दुर्गा पूजा समिति का हुआ गठन, प्रवेश गुप्ता बने अध्यक्ष सोनभद्र जिले मे जल्द ही किसी महिला दरोगा को मिल सकता है किसी थाना का कमान चोरों ने गुमटी से सामान सहित नगदी किया गायब श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया अनंत चतुर्दशी का पर्व मण्डल प्रवासी प्रभारी ने किया बूथ सत्यापन का कार्य
Download App