रोटरी जनजागरण यात्रा का हुआ समापन
रेणुकूट/सोनभद्र (जी.के.मदान) रोटरी क्लब रेणुकूट के तत्वाधान में स्थानीय चाचा कालोनी के प्रिंयका फार्निचर्स एवं एच आई एल माल रेणुकूट में रोटरी यात्रा का भव्य समापन कार्यक्रम आयोजित हुआ । रोटरी वाराणसी उदय के द्वारा मंडलाध्यक्ष रो के के श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में सामाजिक महत्व से संबंधित विषयों जैसे की प्लास्टिक मुक्त भारत, शक्ति सेना, नशा मुक्ति और स्वस्थ भारत और साक्षर भारत को लेकर रोटरी जनचेतना यात्रा 1 मार्च को वाराणसी से प्रारंभ होकर उ. प्र के 26 शहरो में जनजागरण करने के उद्देश्य से यह यात्रा अपने अंतिम पडाव रोटरी क्लब रेणुकूट द्वारा आयोजित जनजागरण कार्यक्रम स्थल पर पहुँची जहाँ रोटरी रेणुकूट के अध्यक्ष रो.शशि तिवारी ने उपास्थित लोगों को जनजागरण कार्यक्रम के बारे में अवगत कराया तथा लोगो से अपील कि हमें प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने के सपने को साकार करना होगा तभी हम अपने बच्चो को बेहतर कल दे पायेंगे। रो डी पी सक्सेना एवं लायंस प्रेसीडेंट संजय सक्सेना ने संयुक्त रुप से रोटेरियन सचिन मिश्र एवं उनकी टीम को माला पहनाकर स्वागत किया। टीम ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उपस्थित दर्शकों में जनजागरण कर उपरोक्त विषयों पर नुक्कड़ नाटक,प्रेरक व्याख्यान व मार्गदर्शन के माध्यम से काफी संख्या में एकत्रित लोगो व अन्य को प्रेरित व लाभवांवित किया जिससे सभी जागरूक हो।टीम लीडर सचिन जी के माध्यम से सुधार का संकल्प लिया । रोटरी उदय के रोटेरियन व युवा रोट्रक्टर कुशाग्र ने सफलतापूर्वक अपनी भूमिका निर्वाह किया।रोटरी रेणुकूट के अध्यक्ष ने इस यात्रा और पूरी टीम को सराहा है और रोटेरियन के के सिंह के द्वारा सभी को धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम में रोटरी क्लब रेणुकूट एवं लायंस क्लब रेणुकूट के सभी सभी सदस्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संयोजन रोटरी क्लब के सचिव रोटेरियन हेमन्त लोढ़ा ने किया।