सोनभद्र
बिजली विभाग का सरचार्ज माफी योजना का कैम्प 12 मार्च को जिगन्हवा में
बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त) बीजपुर क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि कल दिनांक 12 मार्च 2021 दिन शुक्रवार को जिगन्हवा ग्राम सभा मे कैम्प आयोजन किया गया है । जिसमे सरकार के आदेशानुसार घरेलू उपभोक्ता निजी नलकूप उपभोक्ताओं को 31 जनवरी 2021 तक के बिजली बिल पर लगे सरचार्ज या ब्याज 100 % माफ किया जाएगा 15 मार्च 20121 तक ही पंजीकरण होगा। कैम्प में बिजली विभाग के सभी अधिकारी मौके पर उपस्थित रहेगे आप लोग अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर योजना का लाभ उठाएं और बिजली उपभोक्ता अपना मीटर नम्बर कनेक्शन नम्बर लाना ना भूलें।