अनपरा के ऊर्जा नगरी मे ऊर्जा मंत्री रमाशंकर पटेल का हुआ आगमन
अनपरा/सोनभद्र अनपरा के ऊर्जा नगरी मे ऊर्जा मंत्री रमाशंकर पटेल का हुआ आगमन। राज्य मंत्री ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग उत्तर प्रदेश रमाशंकर पटेल का भव्य स्वागत हुआ। काशी मोड़ पे बीजेपी कार्यकर्ताओ ने पुष्प वर्षा ढोल नगाड़े के साथ उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पे प्रभाशंकर मिश्रा,सरजू वैश्य, अरविंद गुप्ता, प्रमोद शुक्ला, राकेश बैसवार,राम नरेश यादव, कुंदन जायसवाल, लालबाबू केसरी,मुकुल मिश्रा, संजय गुप्ता,जितेंद्र यादव मौजूद रहे। स्वागत कार्यक्रम के बाद अनपरा गेस्ट हाउस के लिये रवाना हुये। अनपरा तापीय परियोजना आवासीय परिसर स्थित दामिनी अतिथि गृह में विश्राम करने के बाद सुबह शक्तिनगर मां ज्वालामुखी का दर्शन करेंगे। ऊर्जा मंत्री अनपरा परियोजना का भी निरीक्षण करेंगे। 15 महीने से बंद अनपरा डी की सातवी इकाइ को शीघ्र चालू कराने को लेकर परियोजना के अधिकारियों के साथ वार्ता कर सकते है। इस अवसर पे ए के राय,पत्रकार सुल्तान शहरयार खान,संजय द्विवेदी,चंद्रमौली मिश्रा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।