लेखपाल के अगुवाई में तालाब किनारे किया गया पौध रोपण
म्योरपुर/सोनभद्र (विकास अग्रहरी) पढ़ाई के प्रति लगन और कठिन मेहनत के बल पर सन 2020 के दसवीं की परीक्षा में विरला विद्या मंदिर इंटर कालेज में सबसे ज्यादा नम्बर लाकर परिजनों और स्कूल का नाम रोशन करने वाली दो प्रतिभावान छात्रओं को सोमवार के दिन विश्व महिला दिवस पर दोहरी खुशी मिली जब सरकार के तरफ से 89.17 प्रतिशत अंक पाने वाली काजल मौर्या को लेखपाल सुरेन्द्र नाथ पाठक और ग्राम प्रधान लालता जायसवाल द्वारा समानित कर म्योरपुर तालाब का नाम काजल तालाब रखा गया ।इस दौरान काजल और उसकी सहेलियों तथा विशिष्ट जनों द्वारा पौध रोपण किया गया।ग्राम पंचायत पिपरहर की प्रतिभा पांडेय के नाम गांव भी तालाब का नाम रखा गया।इस दौरान काजल मौर्या कहा कि आज जितनी खुशी मुझे हो रही है उसे मैं बया नही कर सकती।सरकार को और अपने कॉलेज के साथ माता पिता धन्यबाद करती हूँ।और छात्र साथियों को आह्वाहन करती हूं कि वे मुझसे ज्यादा मेहनत कर पढ़ाई करें। कहा कि पढ़ाई के प्रति लगन और प्रतिदिन घर पर 4 घण्टे अध्ययन से सफलता मिली है।मौके पर अमर केश रामनरायन सिंह, सिंह,गणेश जायसवाल, सुजीत सिंह, भूपेंद्र कुमार,खुशब सोनी जया कुमारी सरिता,आरती जायसवाल,पूजा मीना आदि उपस्थित रही।