सी सी रोड निर्माण और रपटा निर्माण के गुणवत्ता की किया सराहना
म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरी)
म्योरपुर ब्लॉक क्षेत्र के जामपानी,अहीरबुढवा, फरीपान सहित आधा दर्जन गांवों में क्षेत्र पंचायत के मद से हो रहे विकास कार्यो का खण्ड विकास अधिकारी निरंकार मिश्रा ने रविवार को स्थलीय निरीक्षण किया और गुणवत्तापूर्ण कार्य की प्रसंसा की।श्री मिश्रा अहिर बुढवा में रपटा निर्माण ,फरीपान में राम नारायण यादव के घर से बेलास यादव के घर तक और प्रधान राम चन्द्र सिंह गोड के टोले में निर्मित सी सी रोड का स्थलीय निरीक्षण किया ।खण्ड विकास अधिकारी श्री मिश्रा ने बताया कि गुणवत्तापूर्ण कार्य कराया गया है यह सुखद अनुभव है।कुछ जगहों पर निर्माण कार्य मे मानकों के अनुसार कार्य करने की हिदायत दी गयी है। कहा कि गांव के विकास में संपर्क मार्गो और सी सी रोड़ के निर्माण से यातायात की सुविधा बढ़ी है जिसका लाभ मिल रहा है।विमारी और आवश्यक कार्यो के लिए वाहन लोगो के घर और आस पास तक पहुँच रहे है।अन्यथा लोगो को मुख्य मॉर्ग से एक एक दो दो किमी पैदल या खाट पर लाद कर मरीजों को मुख्य मॉर्ग तक लाना पड़ता था। उन्होंने क्षेत्र में और क्या कार्य कराए जाएं इसकी भी जानकारी प्रधान और ग्रामीणों से ली और कहा कि मनरेगा से कार्य कराए जाएंगे।पूरी कोशिस हो रही है कि गांव के अकुशल कामगार बाहर पलायन न करे उंन्हे सौ दिन का रोजगार मिले आदिवासी परिवारों के लिए व्यक्तिगत पोषण वाटिका पशु सेड आदि कार्य कराए जा रहे है।इससे लोगो को रोजगार के साथ विभन्न प्रकार के सब्जी साग उत्पादन करने से पौष्टिक आहार मिलेगा और लोग स्वास्थ्य रहेंगे।मौके पर सहायक विकास अधिकारी सहकारिता मनोज कुमार ,प्रधान राम चन्द्र ,मैंन बहादुर आदि रहे।