सोनभद्र
8 मार्च दिन सोमवार को करमा में बकाया विद्युत बिल जमा करने हेतु लगेगा कैम्प
करमा/सोनभद्र (चन्द्रमोहन शुक्ल) घरेलू व निजी नलकूप उपभोक्ताओं के लिए 100 प्रतिशत अधिभार माफ़ी योजना के तहत सुभांशु वस्त्रालय करमा के समीप विद्युत कैम्प का आयोजन किया जाएगा। उक्त अवसर पर घरेलू व निजी उपभोक्ताओं हेतु वर्तमान समय में चल रही 100 प्रतिशत छूट का लाभ उठाएं। उक्त छूट का लाभ तभी मिल पायेगा जब उपभोक्ता द्वारा बकाया विद्युत बिल के मूल धन का 30 प्रतिशत राशि जमा कर पंजीकरण कराया जाएगा।पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 मार्च है । उक्त आशय की जानकारी अवर अभियंता विनय कुमार गुप्ता ने दी है।