सुरक्षा शपथ के साथ रिहंद स्टेशन में मनाया गया राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस
बीजपुर (विनोद गुप्त) एनटीपीसी के रिहंद स्टेशन में गुरुवार को सुरक्षा पार्क में सुरक्षा शपथ के साथ 50 वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया गया | समारोह का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित कार्यकारी निदेशक (रिहंद) बालाजी आयंगर ने सुरक्षा ध्वज फहराकर किया | तत्पश्चात उपस्थित लोगों नें एनटीपीसी गीत की प्रस्तुति की | अगली कड़ी में मुख्य अतिथि श्री आयंगर नें सुरक्षा शपथ दिलाकर लोगों को सुरक्षित जीवन यापन करने हेतु आगाह किया | अपने सम्बोधन में श्री आयंगर नें सुरक्षा से जुड़े अपने विचार , चिंताएँ एवं अपेक्षाएँ उपस्थित जन समूह के समक्ष रखे | उन्होने दुर्घटना शून्य लक्ष्य प्राप्ति हेतु उपस्थित लोगों से आग्रह भी किया | सभी विभागों एवं संविदा कंपनियों को सुरक्षा मानकों के अनुपालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये |
समारोह के दौरान महाप्रबंधक (ओ एंड एम )के एन रेड्डी नें अपने वक्तव्य के जरिये सुरक्षित कार्यशैली अपनाने हेतु संबोधित किया | इसके पूर्व कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रबन्धक (सुरक्षा ) मुकेश कुमार नें अपने सम्बोधन के जरिये मुख्य अतिथि , सह अतिथि एवं आगंतुकों का स्वागत किया | साथ ही साथ सुरक्षा विभाग की वार्षिक प्रगति लोगों के समक्ष रखा |
कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाप्रबंधकगण , विभागाध्यक्षगण , विभिन्न यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण , सीआईएसएफ़ के अधिकारीगण व सुरक्षा विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे | कार्यक्रम की समाप्ति पर धन्यवाद ज्ञापन मुकेश कुमार नें किया |