वन क्षेत्राधिकारी ने अवैध बोल्डर लदा ट्रक पकड़ा
रेणुकूट(सोनभद्र)
जी.के.मदान
बुधवार 3 मार्च को मुर्धवा, हाथीनाला, एवं बेलहात्थी बीट मे पेट्रोलिंग के दौरान अवैध ढंग से डंपर नंबर यू पी63एफ/9712 लूज बोल्डर का अवैध परिवहन करके रामा पावर कंस्ट्रक्शन धौकि नाला रेलवे पुल तक से बोल्डर गिरा कर वापस आ रहा था कि धौकि नाला खाढपाथर वन मार्ग पर क्षेत्रीय वन अधिकारी वी.के. पांडे द्वारा डंपर को पकड़ लिया गया चालक के पास 11 एम एम गिट्टी का वन मार्ग का शुल्क जमा नहीं किया गया था। क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा डंपर को रेंज कार्यालय पिपरी ला करके सीज कर दिया गया। डंपर स्वामी के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26 41/42/69 (उत्तर प्रदेश संशोधन वन अधिनियम 2000) एवं वन संरक्षण अधिनियम 1980 की धारा 2 ,3 एवं लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम 1984 की धारा (2)(3) के तहत सेक्शन अधिकारी / वीट प्रभारी को एच्-2 केस एवं पिपरी थाना में मुकदमा दर्ज कराने हेतु निर्देशित किया गया।