सोनभद्र

सपा की मासिक बैठक में विभिन्न दलों को छोड़ सपा का थामा दामन

पूर्व मंत्री विजय सिंह गोंड़ ने सपा जॉइन करने वालों का माल्यापर्ण कर किया स्वागत

दुद्धी, सोनभद्र। समाजवादी पार्टी विधानसभा क्षेत्र (403) दुद्धी की मासिक बैठक बुधवार को स्थानीय डीसीएफ कालोनी स्थित गोंडवाना भवन में जुबेर आलम अध्यक्ष विधानसभा दुद्धी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में विजय सिंह गौड़ पूर्व मंत्री ने मासिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आज काफी लोग बीजेपी छोड़ बड़ी संख्या में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी पर भरोसा कर सदस्यता ग्रहण किए हैं। मैं इस भरोसे को कभी खरोच तक नहीं आने दूंगा। मैं विश्वास दिलाना दिलाना चाहूंगा कि आप सब का मान -सम्मान, दुख-सुख का मैं और मेरी पार्टी मिलकर ख्याल रखेगी। उन्होंने 25 ,26, 27 फरवरी को मिर्जापुर परीक्षण शिविर में गए सभी कार्यकर्ताओं को दुद्धी से बड़ी संख्या में जाने तथा शालीनता पूर्वक परीक्षण लिए जाने पर बधाइयां देते हुए धन्यवाद अर्पित की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जुबेर आलम ने अपने उद्बोधन में कहा कि पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं पर मुझे नाज है। मिर्जापुर प्रशिक्षण शिविर के दौरान आप लोगों ने न केवल धैर्य और शालीनता का परिचय दिया, अपितु आप सारे 3 दिनों तक अनुशासित संगठित व समाजवाद कायम किए रहे और दुद्धी विधानसभा का मान सम्मान बनाया रखा। ऐसे कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों पर मुझे फक्र है और आगे भी रहेगा। पार्टी कार्यकर्ताओं को आने वाली पंचायत चुनाव में समस्त कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर तथा अच्छी रणनीति के साथ अधिक से अधिक सीटों पर कब्जा करना होगा । इस दौरान पूर्व मंत्री माननीय विजय सिंह गौड़ द्वारा अन्य पार्टियों को छोड़ आए लोगों का माल्यार्पण करते हुए सम्मानजनक तरीके से समाजवादी पार्टी सदस्यता ग्रहण कराया गया। सपा सदस्यता ग्रहण करने वालों में विमलेश कुशवाहा, आनंद विहारी कुशवाहा, जितेंद्र कुमार कुशवाहा, हुकुम चंद कुशवाहा, अनिकेत कुमार कुशवाहा ,संजय कुमार कुशवाहा, सुशील कुमार कुशवाहा ,रामप्रवेश कुशवाहा ,भूपेंद्र कुमार कुशवाहा, रामविलास कुशवाहा ,विकास कुशवाहा ,धर्मेंद्र कुशवाहा समस्त रजखड़ निवासी ,कृष्ण कुमार गुप्ता रन्न, लक्ष्मण प्रसाद पतरिहा, विनोद कुमार गुलालझरिया, मुन्ना पटेल गुलालझरिया, पंकज कुमार गुलालझरिया, अरुण कुमार फौजी इकदीरी, रामधनी खरवार लोबंध, इत्यादि शामिल थे। बैठक की संचालन विधानसभा महासचिव हरिहर यादव ने किया। इस बैठक में मुख्य तौर पर बबई सिंह मरकाम, सूर्यमणि यादव, नंदकुमार खरवार, रामनारायण सिंह गौड़ ,बुंदेल कुमार चौबे ,रामनरेश कुशवाहा ,अरुण कुमार यादव, फतेह बहादुर, शिव शंकर यादव ,अवध नारायण यादव, कलामुद्दीन सिद्दीकी, दिलीप कुमार कनौजिया ,रामचंद्र गौड़, रघुनाथ गौड़ ,धर्मजीत खरवार, विट्ठल खरवार, शिवकुमार खरवार, फुलकेश्वर खरवार ,अलमुद्दीन सेराजी, दिनेश यादव, साबिर हुसैन ,जनकधारी सिंह गौड़ ,राजेश यादव, भगवान सिंह, अमृतलाल ,प्रेम सागर पांडे, मानसिंह गौड़, सत्य प्रकाश खरवार, आशा रावत ,शीला देवी ,सरोजा देवी, शकुंतला देवी ,लीलावती, मान कुंवर देवी के साथ ही साथ तमाम नेतागण व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
श्री अनंत पद्मावती सेवा आश्रम परिसर में निःशुल्क चिकित्सा सेवा का आयोजन किया गया। शराब तस्करी-आग लगी ट्रक में भूसी के नीचे पुलिस ने बरामद की लाखों के शराब की पेटी विवाहिता का शव टंकी में मिलने से सनसनी तेज आंधी पानी के साथ पड़े ओले तैयार फसल हुए बर्बाद किसानों की बढ़ी चिंता अनुराग पाल हत्याकांड के फरार आरोपी को अंजनी राय ने किया गिरफ्तार दुल्हन करती रही मंडप मे दूल्हे का इंतजार नही आयी बारात बाइक बिजली के खंभे से टकराई दो लोग घायल, गंभीर सिविल बार का चुनावी कार्यक्रम घोषित, 3 को होगा मतदान दुद्धी-हाथीनाला के जंगल में धू-धू कर जला ट्रक सन्दिग्ध परिस्थितियों में मिला महिला का शव
Download App