सोनभद्र
विंढमगंज पुलिस ने दो वारंटीओं किया गिरफ्तार
विंढमगंज/सोनभद्र ।पुलिस अधीक्षक द्वारा पंचायत चुनाव के मद्देनजर चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज थाना प्रभारी विनोद कुमार सोनकर ने महुली ग्राम पंचायत निवासी इनताफ व जोरुखाड़ ग्राम पंचायत निवासी विनोद कुमार यादव को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। स्थानीय प्रशासन की इस तरह की कार्यशैली से इलाके में अपराध करने वाले अपराधियों में हलचल मचा हुआ है वहीं ग्रामीणों में इस बात की जोरदार चर्चा है कि स्थानीय प्रशासन अब थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले समस्त ग्राम पंचायतों में अपराधियों की धरपकड़ तेज कर दी है तथा पंचायत चुनाव में सकुशल व निर्भीक होकर मतदान करेंगे।