आगामी चुनाव व त्योहारों को लेकर चौकीदार की बैठक सम्पन्न
कोन/सोनभद्र (आनन्द जायसवाल) कोन थाना मे
चौकीदार पुलिस और जनता के बीच की एक बहुत ही मजबूत कड़ी है । इसी को ध्यान में रखकर स्थानीय थाना क्षेत्र के चौकीदारों की सामूहिक बैठक कोन थाना परिसर में हुई। बैठक की अध्यक्षता कोन थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने की। कोन थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि यह बैठक आगामी चुनाव , शिवरात्रि मेला , होली त्यौहार के मद्देनजर सभी चौकीदारों को आवश्यक दिशा निर्देश से अवगत कराया गया । साथ ही बैठक में उन्होंने चौकीदारों को उनके कर्तव्यों व कार्यप्रणाली के बारे में बताया गया। इस दौरान चौकीदारों ने अपने क्षेत्र की सूचनाएं आदान-प्रदान किए। बैठक में सभी चौकीदारों की सूची बनाई गई। इसमें उनका नाम, पता व किस गांव के चौकीदार है, इसकी जानकारी ली गई है। साथ ही उन्हे पदाधिकारियों का मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया गया है, ताकि वे आसानी से पदाधिकारियों को घटना की सूचना दे सके। इसके अलावा संभ्रात पुलिस पेंशनर की बैठक की गयी किसी के द्वारा कोई समस्या नही बताया गया । बैठक में उपनिरीक्षक लल्लन यादव , तमाम पुलिस कर्मी और दर्जनों चौकीदार मौजूद थे।