लिंक मार्ग पर भारी वाहनों के जाने से टूट जाएगी नाली
महुली सोनभद्र। रींवा रांची नेशनल हाईवे पर महुली कस्बे में इन दिनों एनएच द्वारा दोनों पटरियों पर नाली निर्माण कराया जा रहा है।रहवासियों का कहना है कि महुली से फुलवार की ओर जाने वाली सड़क पर एनएच द्वारा पटरी पर नाली की छ इंची मोटी दीवार बनाया जा रहा है जो भारी वाहनों के चढ़ते ही टूट जाएगा। रमेश यादव कमलेश कुमार, राजमन गुप्ता, चंदन कुमार, राजेश यादव राम प्रसाद काशीनाथ ने कहा कि फुलवार लिंक रोड से पहाड़ी इलाकों के करीब दर्जन भर गांव सीधे एनएच के दुद्धी विंढमगंज मार्ग से जुड़ते हैं।इस मार्ग पर हमेशा बड़ी गाड़ियों का आना जाना लगा रहता है।इनका कहना है कि फुलवार लिंक रोड पर भारी वाहनों के जाते ही एनएच की पटरी पर छः इंची मोटी नाली की दीवार ध्वस्त हो जाएगी। स्थानीय लोगों ने यहां लिंक रोड को एनएच से जोड़ने वाली पटरी पर मजबूत नाली निर्माण कराने की मांग की है।