सोनभद्र
प्रसव के बाद महिला की मृत्यु परिजनो ने मचाया हंगामा
मधुपुर/सोनभद्र (शिवदास वर्मा) सुकृत चौकी क्षेत्र मधुपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पुष्पा देवी उम्र 22 वर्ष पत्नी गोविंद निवासी लोहरा की 25 तारीख को रात्रि मे प्रसव कराया गया था उसके बाद हास्पिटल से उसको डिस्चार्ज कर दिया गया था सुबह 26 को मरीज की हालत गंभीर होने पर परिजन तुरंत मधुपुर हास्पिटल मरीज को लेकर आए तब तक उसकी हालत गंभीर हो गइ थी यहा के डाक्टरों ने उसको जिला अस्पताल ले जाने के लिए बोला तब तक मरीज की मृत्यु हो चुकी थी परिजनो ने शव का दाह संस्कार करके 27 को सुबह अस्पताल पहुंचकर हंगामा करना शुरू किया उनका कहना था कि हमसे प्रसव के नाम पर 2100 लिया गया है लेकिन हमको कोइ सुविधा नही मिल पाया। मौके पर सुकृत चौकी प्रभारी पहुचकर मामला को शांत कराने में लगे थे और आश्वासन दिया कि उचित कारवाइ की जायेगी।