अनियंत्रित होकर मैजिक पलटी दर्जनों लोग घायल
विंढमगंज /सोनभद्र( राम आशीष यादव)
विंढमगंज थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर घिवही लाइन होटल के पास आज दोपहर लगभग 3:00 बजे मैजिक माल वाहन जो गुड व सवारियों से भरी झारखंड से दुद्धी की ओर जा रही थी कि अनियंत्रित होकर पलट गई जिसके कारण सवार यात्रियों में कई लोगों को गंभीर चोट आई गाड़ी पलटने व चीख पुकार सुनकर स्थानीय ग्रामीणों ने मौके पर दौड़ा और गाड़ी में दबे लोगों को बाहर निकाला ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची 108 नंबर एंबुलेंस घायलों को इलाज हेतु हॉस्पिटल ले गए।
घायल बब्बन दयाल कुशवाहा ने बताया कि आज सुबह झारखंड राज्य के गढ़वा जिला अंतर्गत लगमा ग्राम पंचायत में स्थित ब्रह्म बाबा पर माघ माह में कथा सुनकर वापस आ रहा था की ड्राइवर की लापरवाही के कारण गाड़ी पलट गई जिसमें हम घरवाले घायल हो गए घायलों में देवंती देवी निवासी हीराचक, खुर्शीदा बीबी निवासी बहियार झारखंड, हामिद अली हुसैन निवासी अनपरा, धर्मेंद्र विश्वकर्मा, सर्बिया, हाफिज अंसारी निवासी अधौरा नगर उंटारी सहित दर्जनों लोग घायल थे प्रत्यक्षदर्शियों सन क्लब सोसायटी के अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने बताया की चार चक्के की मालवाहक गाड़ी पर पहले से गुड लदा था तथा उसी पर सवारी भी बैठे हुए थे गाड़ी इतनी स्पीड थी कि ड्राइवर गाड़ी को संभाल नहीं सका और अनियंत्रित होकर पलट गया ग्रामीणों ने गाड़ी में दबे सवारियों को एक-एक करके बाहर निकाला तथा वही दुर्घटना के 20 मिनट के अंदर मौके पर 112 व 108 नंबर एंबुलेंस पर फोन कर घायलों को अस्पताल इलाज हेतु भेजा गया।