सोनभद्र अनपरा निवासी 2 युवक समेत 4 लोग 6 महीने के लिये हुये जिला बदर। एडीएम योगेन्द्र बहादुर सिंह ने जिले के शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए जिले के 4 लोगो को गुंडा एक्ट के तहत कारवाइ करते हुये 6 महीने के लिए जिला बदर कर दिया है। अनपरा थाना क्षेत्र के राजेश प्रजापति पुत्र राम फौजदार व पूर्वी परासी निवासी रामजग सोनी उर्फ गुड्डू सोनी पुत्र भोला सेठ,ओबरा क्षेत्र के परसोई निवासी राजेश खरवार पुत्र हूबलाल, राबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के मधुपुर निवासी विनोद कुमार पुत्र कृष्णानन्द को 6 महीने के लिए जिला बदर किया है।