चोरी गये इंजन पार्ट के साथ आरोपी को संजय सिंह ने किया गिरफ्तार
आजमगढ़ चोरी गये इंजन पार्ट के साथ आरोपी को संजय सिंह ने किया गिरफ्तार। ठेकमा चौकी इंचार्ज संजय सिह मय हमराही हेड कांस्टेबल
योगेन्द्र यादव कांस्टेबल अनुपम सिह के साथ चेकिंग संदिग्ध वाहन,तलाश वांछित आरोपी करते हुये आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत शांति व्यवस्था हेतु ग्रामों में भ्रमणशील होकर कस्बा ठेकमा मे वाहन चेकिंग करते हुये संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग कर रहे थे कि बजरिये मुखबिर ने सूचना दिया कि दिया कि मुकदमा अपराध संख्या 16/21 आइपीसी की धारा 379 जो 15.1.2021 को जमुआंवा मे इंजन पार्ट चोरी से सम्बन्धित आरोपी गुड्डू उर्फ शाका बादिल बाबा मजार पुलिया पर मौजूद है व उसके पास सफेद बोरी मे कोइ सामान है इस सूचना पर विश्वास कर पुलिया के पास से पकड लिया गया। पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम गुड्डू उर्फ शाका पुत्र शिवजोर ग्राम पिछौरा बरदह बताया।उसके पास से प्लास्टिक के बोरे मे चोरी से।सम्बन्धित इंजन का पार्ट बरामद हुआ। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।