सात दिवसीय क्लासिकल सिलाई शिक्षक प्रशिक्षण का हुआ समापान
म्योरपुर/सोनभद्र (विकास अग्रहरि) महिलाओ को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से बनवासी सेवा आश्रम गोविन्दपुर में ऊषा सिलाई स्कूल के सहयोग से सात दिवसीय, “क्लासिकल सिलाई प्रशिक्षक प्रशिक्षण” का समापन हुआ। बतौर मुख्य अतिथि अतिरिक्त प्रोगाम अधिकारी(APO) म्योरपुर विनय मिश्रा ने अपने विचार में कहा आपस भी बहनो को सबसे बेहतर अवसर मिला है कि उषा फाउण्डेशन व आश्रम जैस संस्था आपके साथ है।
इसका पूरा लाभ ले। ऊषा सिलाई स्कूल के प्रशिक्षक परवेज अख्तर प्रशिक्षण के अनुभव रखे। शुभा बहन ने कहा हम आपके साथ मिलकर महिलाओं का बड़ा परिवार बनाएगें जिससे अपना अनुभव साझा कर सकेगें उन्होने बताया कि आदिवासी दस चयनित विशेष महिलाए प्रशिक्षित हुई है जो सीखे फैशन डिजाईन अन्य बीस किशोरियो को सीखाने के साथ अपना रोजगार भी बढाऐगीं। सभी प्रशिक्षार्थी बहनेअपने अनुभव साझा की। इस मौके पर आशिष कुमार द्विवेदी, विमल भाई, शिवशरण भाई, गिरधारी भाई, जगदीश भाई व रमेश भाई,देवनाथ भाई, उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन नीराबहन ने किया।