रेनुकूट(सोनभद्र)
जी.के.मदान
रेनुकूट व्यापार मंडल के चुनाव को लेकर दुकानदारों ने आम बैठक कर प्रस्ताव पास किया कि अध्यक्ष पद का होगा चुनाव। जिसको कराने के लिए इक्कीस दुकानदारों की कमेटी बनाई गई। रेनुुकूूट व्यपार मंडल चुुुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिसमें मुख्य निर्वाचन अधिकारी बिन्दु गिरि को बनाया गया है। रेनुकूट नगर पंचायत की अध्यक्ष निशा सिंह भी उपस्थित रहीं।बैैठक का संचालन अमरेन्द्र सिंह ने किया । कारवाई रजिस्टर को शेख जलालुद्दीन ने पूरा किया, बृजेश सिंह और शिवकुमार सिंह जी ने शान्ति और व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।इस मौके पर अजय राय, हाजी फकीर अली, आशीष सिंह, नौसाद,डब्लू सिंह,उमा नाथ शर्मा, अनुज अग्रवाल,नसीम खान,उमेश,सूरज ओझा,आदी मौजूद थे ।