विंढमगंज/ सोनभद्र( राम आशीष यादव)
दुद्धी ब्लाक के महुली स्थित न्याय पंचायत संसाधन केंद्र पर मंगलवार को टीएलएम प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।मेले में न्याय पंचायत के पंद्रह विद्यालयों ने प्रतिभाग किया।विद्यालयों द्वारा सजाये गये स्टाल प्रदर्शनी में विज्ञान, गणित एवं भाषा ज्ञान से संदर्भित विषयों को रुचिकर एवं आसान बनाने के लिए हाथों से बने कई तरह के माडल प्रस्तुत किये गए।प्रकाश संश्लेषण, पदार्थ की अवस्थाएं, विलयन की प्रक्रिया, आरोही- अवरोही, सम विषम, भाज्य अभाज्य आदि विषयों को माडल एवं प्रदर्शनी के जरिये आसानी से समझाने के लिए कई अनूठे और नवाचार प्रयोगों की प्रस्तुति की गई। प्रदर्शनी का निरीक्षण करने पहुंचे दुद्धी के एआरपी द्वय श्रवण कुमार एवं मनोज कुमार जायसवाल ने कहा कि परंपरागत शिक्षण पद्धति से हटकर शिक्षकों को नवोन्मेषी तौर तरीके अपनाना चाहिए।
ऐसे आयोजन से शिक्षकों एवं छात्रों में स्पर्धा जगती है साथ ही विषय भी रुचिकर हो जाता है।टीएलएम प्रदर्शनी में प्रथम स्थान प्राथमिक विद्यालय बघबियानी को मिला।दूसरा स्थान प्राथमिक विद्यालय कोरगी, तीसरा स्थान प्राथमिक विद्यालय घंसिया बस्ती व उच्च प्राथमिक विद्यालय जोरुखाड़ तथा चौथा स्थान उच्च प्राथमिक कन्या विद्यालय महुली एवं जोरुखाड़ मध्य को मिला।इस मौके पर अवधेश कनौजिया वृजेश गुप्ता, बुद्धन सिंह, शिव पूजन त्रिपाठी, दया शंकर कुशवाहा, राम मूरत वैश्य, लाल बहादुर, प्राची गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित रहे।