महुली सोनभद्र (विमल यादव)विंढमगंज थाना क्षेत्र के जोरुखाद गांव के बघबियानी टोला में मंगलवार को करीब ढाई बजे उमेश यादव पुत्र राजकुमार के के पुआल युक्त मड़ हा में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई।जिसके नीचे दो भैंस व एक पड़ वा बनधा हुआ था।जिससे आग की चपेट में आकर एक पड वा की मौत हो गई जबकि दो भैंस बुरी तरह से झुलस गए।बताया जाता है कि घटना के वक़्त घर पर कोई नहीं था। पीड़ित ने विंध्मगंज थाने में लिखित सूचना देकर घटना की जांच की मांग की है।पीड़ित के अनुसार पुआल,लकड़ी व भैंस आदि मिलाकर करीब पचास हजार रूपए की छती हुई है।