सोनभद्र (राम आशीष यादव) 14 मार्च को को सेवाकुंज आश्रम कारीडांड़ आयेंगे राष्ट्रपति महोदय। बनवासी समागम कार्यक्रम में लेंगे भाग व भवन का लोकार्पण करेंगे राष्ट्रपति महोदय। बभनी थाना क्षेत्र के सेवा समर्पण संस्थान आश्रम कारीडांड़ में 14 मार्च को महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आगमन होगा जिस मामले की जानकारी देते हुये एसडीएम रमेश कुमार ने बताया कि आक्रम में आयोजित बनवासी समागम कार्यक्रम में भाग भी लेंगे और बने भवन का लोकार्पण भी करेंगे। यहा नये छात्रावास व विद्यालय के भोजनालय का लोकार्पण राष्ट्रपति के हाथों होगा। वनवासी बच्चो को शिक्षित करने उनमे संस्कार डालने के लिए काम करने वाले सेवाकुंज आश्रम मे महामहिम का कार्यक्रम प्रस्तावित है। वनवासी समागम में शामिल होकर वह वनवासी छात्र छात्राओ से मिलेंगे।