एसएचओ संतोष सिंह ने वध के लिये ले जा रहे 20 गोवंश बरामद कर 2 पशु तस्कर को भेजा सलाखो के पीछे
चंदौली अलीनगर एसएचओ संतोष सिंह ने कंटेनर ट्रक मे वध के लिये ले जा रहे 20 गोवंश बरामद कर 2 पशु तस्कर को भेजा सलाखो के पीछे। अलीनगर एसएचओ संतोष सिंह का चला पशु तस्करों पे डंडा। गौतस्करी के विरुद्ध बड़ी कारवाइ करते हुये एक कन्टेनर से 20 राशि जिन्दा गोवंश (गाय) बरामद कर 2 आरोपी को किया। पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण मे अलीनगर एसएचओ संतोष सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा बजरिये मुखबिर की सूचना पे वध के लिये बिहार के रास्ते बंगाल ले जा रहे गोवंशों को एसआइ राजेश सिंह द्वारा मय हमराह के NH 2 कटरिया के पास 1 अदद कन्टेनर HR 3806543 मे लदे 20 राशि गोवंशों को बरामद किया गया तथा 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया। बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 46/2021 धारा 3/54/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम व आइपीसी 379/411 पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
असलम अली उर्फ भोला पुत्र अजीज अली निवासी ग्राम हमजापुर थाना आमस जनपद गया बिहार
राम जी धानू पुत्र राम प्रसाद निवासी सुजौर थाना देवराहट जनपद कानपुर देहात
बरामदगी का विवरण
20 राशि गोवंश(गाय)
1 अदद कन्टेनर न0- HR3806543
गिरफ्तारी,बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
अलीनगर एसएचओ संतोष सिंह
एसआइ राजेश कुमार सिंह
हेड कांस्टेबल जय प्रकाश सिंह
हेड कांस्टेबल श्रीकृष्ण सिंह
कांस्टेबल अनुराग सिंह