म्योरपुर/सोनभद्र (विकास अग्रहरि) आदिवासी बहने भी सीलेगीं आधुनिक फैशन कपडे़। उषा सिलाई कंपनी के सहयोग से बनवासी सेवा आश्रम गोविन्दपुर में महिलाओं का सात दिवसीय प्रशिक्षण चल रहा है। इसमें सागोंबांध, नवाटोला, सुपाचुआं,बभनडीहा, देवरी, राजसरई, करहिया, पाटी, जोगिन्द्रा व कटौली गांवों के गांवों के दस आदिवसी बहनें फैसन डिजाईनिंग सीख रही है। ऐ प्रशिक्षण पायी बहने अपना रोजगार बढाने के साथ एक वर्ष में बीस किशोरियों सीखाकर स्वावलंबी बनाएगीं। आज ब्लाक म्योरपुर बीडीओ निरंकार मिश्रा सपरिवार प्रशिक्षण अवलोकन कर प्रसन्नता जाहिर किया। इस फैसन कला सीखाने का काम अयोध्या के फैशन मास्टर परवेज अख्तर जी है। इस अवसर पर शिवशरण भाई, विमल भाई, नीरा बहन, देवनाथ भाई, केवला दूबे व आश्रम मुखिया शुभा बहन भी साथ रहे।