जिओ का नेट आए दिन ध्वस्त होने से उपभोक्ता हलकान
गांव-गांव फ़ास्ट नेट का दावा करने वाली कंपनी का वादा हवा-हवाई
बीजपुर (विनोद गुप्त ) रिहंद नगर बीजपुर के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में जिओ के फ़ास्ट नेटवर्क का आम जनता को सुविधा मुहैया कराने का वादा हवा हवाई सावित हो रहा है। आए दिन नेट फेल होने से उपभोक्ताओं का न तो नेट चलाने में स्पीड मिल रही है और न ही लोगो से ठीक ढंग से बात हो पाती है। जिओ कंपनी के बड़े-बड़े वादे फेल हो रहे हैं। उपभोक्ताओं के नेट पैक के पैसे अनावश्यक बर्बाद हो रहे हैं तो ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को भी बात करना मुश्किल हो गया है। नेट नेटवर्क की समस्या से आवश्यक काल के समय बात न होने से अब जिओ के उपभोक्ताओं का इससे मोह भंग हो रहा है। लोगो का कहना है कि आखिरकार जिओ कंपनी के क्षेत्र में कई टावर लगाए गए हैं और कम्पनी द्वारा वादा भी किया गया था की अच्छा नेटवर्क व नेट की स्पीड उपभोगताओं को मिलेगी । लेकिन कंपनी के कर्मचारियों की लापरवाही से उपभोक्ता त्रस्त होकर अब रहे परेशान होने लगे हैं।