सोनभद्र

क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में आज फाइनल मैच में मेजबान जोरुखाड़ की टीम ने जीता फाइनल मैच


विंढमगंज/सोनभद्र(राम आशीष यादव/विमल यादव)

विंढमगंज थाना क्षेत्र के जोरुखाड़ गांव में युवा स्टार क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में चल रहे क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच बुधवार को मेजबान जोरुखाड़ ने टेढ़ा को पांच विकेट से हराकर जीत लिया। टास जीतकर टेढ़ा ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।टेढ़ा की टीम खेलते हुए निर्धारित 16 ओवर में 119 रन बनाकर आल आउट हो गई।जवाब में उतरी मेजबान जोरुखाड़ की टीम ने बारह ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।मैन आफ दी मैच जोरुखाड़ के खिलाड़ी आरिफ को मिला इन्होंने सोलह गेंदों का सामना करते हुए पांच छक्के और एक चौके के बदौलत 37 रन बनाया।मैन आफ दी सीरीज मिथलेश विश्वकर्मा को दिया गया।इन्होंने चार मैचों में 153 रन बनाया और आठ विकेट लिए।मुख्य अतिथि रमेशचंद्र कुशवाहा एडवोकेट ने विजेता टीम को विजेता कप प्रदान करते हुए कहा कि खेल के माध्यम से आपसी भाईचारा और टीम भावना प्रबल होती है साथ ही शारीरिक और मानसिक विकास भी होता है साथ ही उन्होंने खेल को कैरियर के रूप में अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक एवं बौद्धिक क्षमता का भी वृद्धि होता है। खेल जीवन में महत्वपूर्ण अंग है। साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया।इस मौके पर विद्यापति विश्वकर्मा, विमल यादव, विजय कुमार, कुसुम लता, भुनेश्वर यादव, मानिकचंद यादव, दिनेश विश्वकर्मा, अजय कुमार, राजकुमार, अनुज कुमार, दीपक कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

Ram Ashish Yadav

राम आशीष यादव सोनभद्र विंडमगज निवासी है। कुछ कर गुजरने की ललक के कारण कम समय मे ही राम आशीष यादव आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) द्वारा जुगैल थाना का किया गया अर्द्धवार्षिक निरीक्षण भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाने पर एफआईआर की धमकी बाइक से गिरकर महिला हुई घायल अनपरा आगमन पर बीजेपी जिलाध्यक्ष के बोल कार्यकर्ता ही संगठन की बुनियाद पुराने कार्यकर्ताओं को मिलेगा ... ट्रैक्टर से दबकर बाईक सवार व्यक्ति की दर्दनाक मौत मां काली मंदिर दुर्गा पूजा समिति का हुआ गठन, प्रवेश गुप्ता बने अध्यक्ष सोनभद्र जिले मे जल्द ही किसी महिला दरोगा को मिल सकता है किसी थाना का कमान चोरों ने गुमटी से सामान सहित नगदी किया गायब श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया अनंत चतुर्दशी का पर्व मण्डल प्रवासी प्रभारी ने किया बूथ सत्यापन का कार्य
Download App