सोनभद्र
तहसील दिवस में आये मामलों को सप्ताह दिनों में निस्तारण करने का निर्देश
दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय तहसील में मंगलवार को दुद्धी तहसील सभागार में तहसील दिवस का आयोजन एसडीएम दुद्धी रमेश कुमार की अध्यक्षता में किया गया। तहसील दिवस में सभी मामले को सम्बंधित अधिकारी को देकर जल्द से जल्द मामले को निस्तारण किये जाने को लेकर कहा गया है। अधिकारियों को सूचित करते हुए कहा कि सभी मामलों को सप्ताह दिनों के भीतर क्षेत्र के समस्याओं को मौके पर गांव में जाकर निस्तारण करने का कार्य करें। इस अवसर पर समस्त विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।