सोनभद्र
चार वारंटीओं को विंढमगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
विंढमगंज /सोनभद्र( राम आशीष यादव)।
स्थानीय थाना क्षेत्र में विभिन्न धाराओं में वांक्षित चल रहे वारंटीओं को विंढमगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल आज विंढमगंज थाना अध्यक्ष विनोद कुमार सोनकर के निर्देशन में धरतीडोलवा ग्राम पंचायत निवासी सुनील पासवान पुत्र बचरू पासवान, मोती लाल पुत्र सखीचंद सलैयाडीह ग्राम पंचायत निवासी राजकुमार यादव पुत्र ठनी यादव, पतरीहा ग्राम पंचायत निवासी मिट्ठू बियार पुत्र जग्गू बियार जो धारा 323,504,506 के वारंटी थे को थाने के दरोगा संतोष कुमार सिंह, संजीव कुमार राय व कांस्टेबल जितेंद्र सिंह, जितेंद्र यादव ने गिरफ्तार कर न्यायालय को भेजा।