लगातार दो सेटों में राम आशीष एंड पार्टनर ने भीम एंड पार्टनर को हरा किया अगले चक्र में प्रवेश
ईनामी बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा के दूसरे दिन आयोजित हुए कुल 3 मैच
दुद्धी, सोनभद्र (मु.शमीम अंसारी/भीम जायसवाल)। स्थानीय टाउन क्लब के क्रीड़ांगन पर चल रहे 14वें अंतरराज्यीय ईनामी बैडमिंटन प्रतियोगिता के दूसरे दिन सोमवार को एक प्रदर्शन मैच सहित 4 मैचों के आयोजन किया गया। बेस्ट आफ थ्री के पैटर्न पर खेले जाने वाले इस नाक आउट पद्धति के मैच में कुल 3 औपचारिक मैच खेले गए। सायंकाल 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक चलने वाले इस प्रतिस्पर्धा का पहला मैच नीरज & पार्टनर बनाम अबुजर & पार्टनर के बीच खेला गया, जिसमें नीरज और उनके पार्टनर धर्मेंद्र सिंह धर्मू ने लगातार दो सेटों में 21-15 और 21-14 से अबुजर & पार्टनर को हराकर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया। दूसरा मैच राम आशीष यादव & पार्टनर बनाम भीम & पार्टनर खेला गया, जिसमें राम आशीष यादव व उनके पार्टनर भास्कर वर्मा ने कोड के चहुँओर शाट व प्लेसिंग करते हुए लगातार दो सेटों में 21-16 व 22-18 से हराकर प्रतियोगिता के अगले चक्र में शानदार तरीके से प्रवेश किया। टूर्नामेंट का तीसरा मैच कृष्ण मुरारी & पार्टनर बनाम अनिल जायसवाल & पार्टनर के बीच खेला गया। इस संघर्षपूर्ण मैच में निर्धारित तीन सेट के खेल के उपरांत ही निष्कर्ष निकल सका। पहला सेट कृष्ण मुरारी & पार्टनर ने 21-17 से जीता तो दूसरा सेट अनिल जायसवाल & पार्टनर ने 24-25 से हराकर मैच को रोमांचक बना दिया। अंतिम तीसरे और निर्णायक सेट में एक बार फिर कृष्ण मुरारी & पार्टनर ने मैच में वापसी करते हुए 21-19 से जीत हासिल कर अगले चक्र का मैच खेलने की हकदार हो गए। अंतिम मैच धर्मेंद्र एंड पार्टनर और वाराणसी के शुभम एंड पार्टनर के बीच प्रदर्शन मैच के रूप में खेला गया जिसमें मात्र 15 मिनट के अंदर ही शुभम एंड पार्टनर ने बेहतरीन और कलात्मक प्रदर्शन करते हुए 21-6 व 21-7 की लगातार दो सीटों में जीत दर्ज की। मैचों में निर्णायक की भूमिका सलीम खान ने निभाई। इस अवसर पर अय्यूब खान, कुलभूषण पांडेय, मु.शमीम अंसारी, प्रेमचंद्र एडवोकेट, उपेंद्र तिवारी, आदिल खान, प्रमोद रवानी, आयोजन समिति के अध्यक्ष अवधेश जायसवाल, सचिव अनूप कुमार डायमंड सहित भारी संख्या में दर्शक मौजूद थे।