बीजपुर (विनोद गुप्त) एनटीपीसी रिहंद स्टेशन को चालू वर्ष 2021 के माह फरवरी की 11 तारीख को महाबलिपुरम में आयोजित 20वें एनवायरमेंट प्रोटेक्सन अवार्ड समारोह में वर्ष 2019-20 के लिए ग्रीनटेक एनवायरमेंट प्रोटेक्सन अवार्ड प्राप्त हुआ | स्टेशन की इस उपलब्धि पर कार्यकारी निदेशक (रिहंद) बालाजी आयंगर ने खुशी ज़ाहिर करते हुये संबन्धित विभाग को बधाइयाँ दी । ग्रीनटेक एनवायरमेंट प्रोटेक्सन अवार्ड को एनटीपीसी रिहंद स्टेशन के ई एम जी/ए यू विभाग के अपर महाप्रबंधक वी के अत्री ने ग्रीनटेक फ़ाउंडेशन के चेयरमैन एवं सीईओ के शरन के हाथों प्राप्त किया था | स्टेशन को यह पुरस्कार पर्यावरण सुरक्षा की दिशा में किए गए विशेष सराहनीय कार्यों हेतु प्राप्त हुआ है | स्टेशन की इस उपलब्धि पर रिहंद वासियों में खुशी की लहर व्याप्त है |
Ram Ashish Yadav
राम आशीष यादव सोनभद्र के विंडमगज निवासी है।कुछ कर गुजरने की ललक के कारण कम समय मे ही राम आशीष यादव आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।