सोनभद्र
तबादले के उपरांत उपनिरीक्षक राजेश पाण्डेय की हुई भावभिनी विदाई
करमा/सोनभद्र (चन्द्रमोहन शुक्ल) उपनिरीक्षक करमा राजेश पाण्डेय के तबादले के उपरांत करमा थाना परिसर में भाव भिनी बिदाई की गयी राजेश पाण्डेय अपने मृदुस्वभाव, शान्त प्रिय, कर्तव्य निष्ठता, के लिये जाने जाते है उनका स्थान्तरण चौकी प्रभारी सुअर सोत के लिए हुआ है! प्रभारी निरीक्षक देवता नंद सिंह नें माल्यार्पण कर मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी उनिरीक्षक रबिन्द्र प्रसाद व शेष नाथ नें भी माल्यार्पण कर मिठाई खिलाकर कर शुभकामनाएं दी मौके पर हे.का.रमेश यादव , प्रमोद सिंह आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के प्रबंधक नदीम इस्लाम सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।