शादीशुदा महिला को जबरदस्ती बेचने का मामला प्रकाश में आया
वैनी/सोनभद्र (राजन गुप्ता) पन्नूगंज थाना क्षेत्र के केतार गांव की शादीशुदा महिला को बेचकर गैर आदमी के साथ जबरजस्ती शादी कराने का मामला प्रकाश में तब आया जब पीडी़त महिला घटना की प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु शनिवार को थाना रायपुर में पहुँच कर तहरीर दी। निवासी केतार थाना पन्नूगंज ने अपने तहरीर के द्वारा बताया कि 31 जनवरी 2021 को मेरे ही गांव की एक महिला हमको दिवानी चुआ मंदिर झाखडेय महादेव के दर्शन करने के लिऐ साथ में ले गयी। लेकिन वहां जैसे ही मैं पहुँची तो वहां पर पहले से चार पांच लोग एक महीला के साथ मौजूद थे सभी लोग मिलकर जोर जबरजस्ती हमारी शादी एक गैर मर्द से करा दिए। उसके बाद हमको रायपुर थाना क्षेत्र के पियरी गांव में दो दिन तक बंधक बनाकर रख दिऐ तो हमने पूछा कि हमको क्यो आप लोग घर नहीं जाने दे रहे तो बताया गया कि तुम्हारी बिक्री पचास हजार रूपया में हो गई है और तुमको इस आदमी के साथ जाकर रहना होगा। तो इतना सुनकर महिला जोर जोर से रोने व चिल्लाने लगी तो उसकी चिख पुकार सुनकर पियरी गांव के किसी व्यक्ति ने इस शोर शराबा कि सूचना थाना रायपुर पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंचकर संजू देवी को मुक्त कराकर और वहां पर मौजूद दो लोगों को अपने साथ थाने ले गयी थी लेकिन कुछ देर बाद महिला को घर जाने के लिऐ रायपुर पुलिस ने छोड़ दिया। महिला घर जाकर पूरी घटना दूरभाष के माध्यम से बाहर में कमाने गये अपने पति को बतायी तो पति घर आया और पत्नी को साथ में लेकर घटना कि प्राथमिक दर्ज कराने के लिऐ शुक्रवार को पन्नूगंज थाने पर गया तो पन्नूगंज पुलिस ने कहाँ कि घटना रायपुर थाना क्षेत्र का है तुम लोग वहां जाओ तब पीडी़त ने शनिवार को रायपुर थाने पर पहुंच कर घटना की प्राथमिक दर्ज कराने की तहरीर दी जिसे पुलिस ने ले लिया। समाचार लिखे जाने तक इस प्रकरण में प्राथमिक दर्ज नही हुई थी। इस संदर्भ में दूरभाष पर पूछे जाने पर भुवनेश्वर पाण्डेय थाना प्रभारी निरीक्षक पन्नूगंज ने बताया कि घटना की शिकायत मेरे पास आया था लेकिन घटना स्थल थाना रायपुर के क्षेत्र में है इस लिऐ हमने पीडी़ता को थाना रायपुर में जाकर प्राथमिक दर्ज कराने के लिऐ कहा है।