एसडीएम ने संशोधित प्रमाण पत्र जल्द देने का दिया निर्देश
म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरी 8318670533) म्योरपुर ब्लाक संभागार में सुक्रवार को पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर पुनर्निरीक्षण,नाम संसोधन की अंतिम सूची प्रकाशन को लेकर एस डी एम रमेश कुमार ने खण्ड विकास अधिकारी निरंकार मिश्रा, सहायक विकास अधिकारी पंचायत अजय सिंह,समेत सभी बी एल ओ और ग्राम विकास अधिकारियो के साथ बैठक कर समीक्षा की और संशोधित किये गए नामो को उनके तक पहुचाने का निर्देश दिया। एसडीएम ने बेलवादह के विस्थापितो का नाम पिपरी सोनवानी में जोड़े जाने को लेकर सतर्कता बरतने और सही आकलन के बाद ही नाम जोड़े जाने का निर्देश दिया।सहायक विकास अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि गांव का निवासी होने पर ही नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा।प्रधान की शिकायत को गंभीरता से लिया गया है।कहा कि लोग मतदाता सूची में नाम चढ़ाने का आवेदन दिए है ,आवेदन कोई भी दे सकता है लेकिन जांच पड़ताल के बाद ही नाम जोड़ा जाएगा।बताया कि दो दिन के अंदर सभी बी एल ओ संशोधित नाम वाले मतदाताओं को उन तक पहुँचाने का निर्देश दिया गया है।मौके पर निरंकार मिश्रा,सहायक विकास अधिकारी सहकारिता मनोज कुमार,दीपक सिंह, आशा यादव,राम नारायण,सुनील यादव, अरुण वर्मा,, सहित अन्य कर्मचारी अधिकारी और बी एल ओ उपस्थित रहे।