सोनभद्र
करमा पुलिस ने दो किलो गाजा के साथ दो को किया गिरफ्तार
करमा/सोनभद्र (चन्द्रमोहन शुक्ल) पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा मादक पदार्थों की अवैध क्रय विक्रय के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में करमा पुलिस ने सुबह 5.45 मुखबिर की सूचना पर केकराही रेलवे क्रासिंग के करीब से संजय सिंह पुत्र बबन निवासी बसवा सोनू पुत्र इन्द्र बहादुर सिंह दोनों के पास से एक एक किलो गाजा बरमाद कर न्यायालय भेजा गया गिरफ्तार करने वाली टीम मे एसआइ रविन्द्र प्रसाद,एसआइ राजेश पाण्डेय, हेड कांस्टेबल ब्रजेश यादव,कांस्टेबल जितेंद्र कुमार शशिकांत रहे।