चौरी चौरा जनाक्रोश शताब्दी महोत्सव का उद्घाटन सतीश चन्द्र द्विवेदी बेसिक शिक्षा मंत्री ने किया
सोनभद्र,(रामआशीष यादव)।
चौरी-चौरा जनाक्रोश शताब्दी महोत्सव के अवसर पर शहीद उद्यान, परासी दुबे मे हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री सतीश चन्द्र द्विवेदी, मा0 बेसिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं प्रभारी मंत्री सोनभद्र द्वारा किया गया। इस मौके पर जनपद प्रभारी द्वारा चौरी-चौरा जनाक्रोश के सम्बंध में अपने विचार व्यक्त किये गये । इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम प्रस्तुत किया गया, जिसपर सभी के द्वारा राष्ट्रीय गीत को सम्मान दिया गया ।
इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित भी किया गया । इसके अतिरिक्त विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा साँई हॉस्पीटल, रॉबर्ट्सगंज में ब्लड बैंक का उद्घाटन भी किया गया ।
इस मौके पर श्री भूपेश चौबे मा0 विधायक सदर, श्री अनिल मौर्य मा0 विधायक घोरावल, जिलाधिकारी सोनभद्र श्री अभिषेक सिंह, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय श्री ओ0पी0 सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र श्री अमित पाल शर्मा सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।