सोनभद्र
मूर्धवा रनटोला के बीच ट्रेलर-बलकर की हुई जोरदार भिड़त
मूर्धवा रनटोला के बीच ट्रेलर-बलकर की हुई जोरदार भिड़त
दुद्धी,सोंनभद्र। पिपरी थाना क्षेत्र के मूर्धवा-रनटोला मार्ग के बीच बलकर ट्रेलर के आमने सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई है। बताया जाता है कि नए ट्रैक्टर लादकर ट्रेलर मूर्धवा से आश्रम की ओर जा रहा था कि अचानक एक बलकर सामने आ गया जिससे दोनों हाइवा ट्रक आमने सामने भीड़ गए।