भाजपा करमा मंडल की आवश्यक बैठक जे एस पी महाविद्यालय मे हुई सम्पन्न
करमा/सोनभद्र (चन्द्रमोहन शुक्ल) भारतीय जनता पार्टी करमा मंडल त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की एक आवश्यक बैठक जे एस पी महाविद्यालय कसयां में आहूत की गई बैठक में मुख्य अतिथि काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल जी विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला सहकारी बैंक मिर्जापुर,सोनभद्र के अध्यक्ष पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह पटेल मंडल प्रभारी दया शंकर पांडेय ,जिला उपाध्यक्ष उदय लाल मौर्य , पिछडा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष और पंचायत चुनाव के जिला सहसंयोजक अशोक मौर्य , महाविद्यालय के प्रबंधक और पंचायत चुनाव के ब्लाकसंयोजक डॉ प्रसन्न पटेल तथा पंचायत चुनाव के वार्ड प्रभारी मंडल पदाधिकारी सेक्टर प्रभारी/सेक्टर संयोजक पूर्व पदाधिकारी तथा मंडल में निवास करने वाले सभी बरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यछ धर्मेन्द्र शर्मा ने तथा संचालन महामंत्री मनीष मिश्रा ने किया बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यअतिथि ने कहा कि संगठन पंचायत चुनाव को लेकर अत्यंत गंभीर है इस लिए आप सभी कोभी पूरे मनोयोग से लग जाना है।और अब मंडल की मासिक बैठक पंचायत चुनाव तक नही होगी अब जो बैठक होगी वो पंचायत चुनाव को लेकर वार्डो की तथा ग्राम पंचायत में होगी वार्डो की बैठक तीन सत्र में होगी बैठक में करमा मंडल के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।