सोनभद्र

अब तो वनभूमि में भी बनने लगा आवास,बिभागीय उदारता से लोगों में खुशी

बीजपुर( विनोद गुप्त) स्थानीय वन रेंज क्षेत्र के बाजार सहित अन्य तमामं स्थानों पर सुरक्षित वनभूमि में भी अब प्रधान मंत्री और मुख्य मंत्री आवास का निर्माण धड़ल्ले से जारी है।हलाकि इसके लिए वन महकमे का गोपनीय निर्देश है कि कृपया निर्माण कार्य रात में हो और प्लास्टिक आदि से ढक कर करें। आवास निर्माण में वन कर्मियों सहित बिभागीय अधिकारियों की उदारता को लेकर जगह जगह खूब प्रशंसा हो रही है। बताया जाता है कि रेंजर साहब के सलाहकार वर्तमान में जो काम कर रहे हैं काफी अनुभवी बताए जाते है। सूत्रों के अनुसार इसी वनभूमि को वन महकमा लम्बे अर्से से अपनी जमीन बताकर लोगों के होने वाले निर्माण कार्य को समय समय पर रोकता रहा है और सैकड़ो लोगों पर 5/26 वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर करवाई भी किया है बावजूद बिगत एक महीने से सरकार द्वारा मिले लोगों के आवास का निर्माण कार्य देख लोग महकमे की प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं। बहरहाल आवास निर्माण चाहे जैसे हो रहा हो लेकिन इससे यह सिद्ध हो गया है कि जब डोली के रखवाले ही आबरू के लुटेरे होगें तो …… जंगल क्या कुछ भी अब बच पाना असंभव दिख रहा है। इसबाबत जानकारी लेने के लिए जब रेनुकूट वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी एमपी सिंह से जब जानकारी लेने की कोशिश की गई तो उन्हों ने फोन नही उठाया जिसके कारण उनका पक्ष नहीं मिल पाया।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
जिलाधिकारी और डीपीआरओ के मार्गदर्शन से मिला मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार राशन कार्ड,वृद्धा,विधवा पेंशन,परिवारिक लाभ योजना, ई-श्रम की बड़ी समस्या निदान के लिए पंहुचा डीएम दरबा... पन्नूगंज पुलिस द्वारा गोवध निवारण अधिनियम से सम्बन्धित प्रकरण में वांछित दो अभियुक्त को किया गिरफ्ता... मनोज ठाकुर ने जमीन विवाद व शांति भंग करने वाले 5 लोगों पर की कार्रवाई आखिर जिंदगी का जंग हार गए राजीव त्रिपाठी कैंसर से पीड़ित टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल वाराणसी में हुआ निधन डिप्टी सीएम/स्वास्थ्य मंत्री को बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर आइपीएफ ने किया ट्वीट कोंगा पुलिया के नीचे मिली तीन की शव पुलिस जाच मे जुटी सोन गौरव से सम्मानित किए गए (पत्रकार) ओमप्रकाश गुप्ता सोन गौरव से सम्मानित किए गए (पत्रकार) प्रमोद गुप्ता पत्रकारों ने पत्रकारिता को बताया सच्ची देश सेवा सड़क दुर्घटना में दंपत्ति सहित अबोध बालक की मौत
Download App