सोनभद्र
खनन निरीक्षक ने ओवर लोड के आरोप मे दो वाहनो को किया सीज
म्योरपुर/ सोनभद्र (विकास अग्रहरी) म्योरपुर थाना के संगोबांध म्योरपुर मार्ग बलियरी नवाटोला के पास मंगलवार को खनन विभाग की टीम ने औचक छापेमारी कर दो ओवर लोड बालू लदी ट्रको को सीज करते हुए म्योरपुर पुलिस को सुपुर्द कर दिया।खनन निरीक्षक बीपी सिंह ने बताया कि आगे रात में भी कार्यवाही जारी रखेंगे। प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों की माने तो उक्त मार्ग पर दर्जनों ओवरलोड बालू लदे वाहन संगोबांध कोगा फरीपान के रास्ते म्योरपुर की ओर आ रहे थे लेकिन जैसे ही टीम आने की जानकारी हुई कोगा ,मोड़ ,लौबन्ध आदि स्थानों पर चालक ट्रक छोड़ कर भाग खड़े हुए।