सोनभद्र
वन रेंजर ने पिपरी में हो रहे अवैध निर्माण कार्य को रुकवाया
रेणुकूट/सोनभद्र (रामकुमार गुप्ता) आज दिनांक 2 फरवरी को लगभग 12:00 बजे दिन में क्षेत्रीय वन अधिकारी वी.के.पांडेय ने पिपरी थाने के समीप हो रहे अवैध निर्माण कार्य को रुकवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग द्वारा हस्तांतरित रिहंद जल विद्युत परियोजना के आवास एक व्यक्ति द्वारा खरीदकर उस पर अवैध रूप से निर्माण कार्य कराया जा रहा था जिसे वन क्षेत्राधिकारी पिपरी वी.के.पांडेय ने जाकर उक्त अवैध निर्माण को रोका तथा तत्काल शैलेंद्र कुमार विमल वन रक्षक को पिपरी थाना में एफआइआर दर्ज करने हेतु निर्देशित किया तथा अवैध निर्माण के दौरान काटी गई लकड़ी को बरामद करके रेंज कार्यालय जमा करने का आदेश दिया। मौके से अवैध निर्माण करने की सामग्री फरसा, करणी,तगाड़ी बरामद किया गया।