सोनभद्र

टेण्डर किसी और सड़क का एवं पेंटिंग व मरम्मत किसी दूसरे सड़क का

पूर्व प्रधान ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख,सही सड़क के निर्माण व सरकारी धन के बंदरबांट पर रोक लगाने की उठायी मांग

दुद्धी, सोनभद्र- विकास योजनाओं में सरकारी धन की बंदरबांट की खबरें अक्सर सुनने को मिलती रहती हैं।एक ऐसा ही मामला पीडब्ल्यूडी द्वारा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम केवाल में सुनने को मिला।जिसमें कार्यदायी संस्था द्वारा टेंडर किसी और सड़क के मरम्मत व पेंटिंग का था तथा काम कहीं दूसरे सड़क पर किया जा रहा है।जिसकी शिकायत पूर्व प्रधान दिनेश यादव ने मुख्यमंत्री से की है।

मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में पूर्व प्रधान श्री यादव ने कहा है कि 5 वर्ष पूर्व अम्बेडकर ग्रामीण सड़क योजना के तहत ग्राम केवाल के मारकम टोला में सोमारू के घर से मोहर यादव के घर तक 900 मीटर सड़क बना था।जो आज पूरी तरह क्षतिग्रस्त व जर्जर हो चुका है।विभाग ने उसके मरम्मत व पेंटिंग के लिए टेंडर कराया।टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद कार्यदायी संस्था द्वारा उक्त सड़क का निर्माण न कर,दो वर्ष पूर्व बने अच्छे खासे सड़क केवाल-जताजुआ सम्पर्क मार्ग पर कार्य किया जा रहा है। जो पूरी तरह से ठीक है।खराब व छतिग्रस्त मार्ग का टेंडर कराकर,अच्छी सड़क पर मरम्मत व पेंटिंग का कोरम पूरा करने पर ग्रामीणों में खासा आक्रोश है। प्रधान ने आगे कहा है कि जब इस मामले से सम्बंधित जेई को अवगत कराते हुए,काम सही स्थान पर कराने को कहा तो उन्होंने कागज देखने की बात कर शिकायत को अनसुना कर दिया।पूर्व प्रधान ने मुख्यमंत्री से तत्काल सरकारी धन की बंदरबांट को रोकते हुए, टेंडर युक्त क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत व पेंटिंग कराने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App