भाजपा राज में किसानों की हालत बद से बदतर-पूर्व मंत्री विजय सिंह




दुद्धी, सोनभद्र। रविवार को दुद्धी ब्लाक के टेढ़ा ग्राम में समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में किसान घेरा जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री विजय सिंह गौड़ ने अपने वक्तव्य में कहां की किसान भाई चाहे देश के हो चाहे इस सोनभद्र क्षेत्र के भाजपा सरकार में आज किसानों की स्थिति पहले से बदतर हो चुकी है। उनका शोषण बहुत ज्यादा बढ़ गया है। सर्वे की शिकायत गांव से बड़े पैमाने में मिल रही है की सुप्रीम कोर्ट के निर्देश अनुसार सर्वे का कार्य नहीं हो रहा है। कोर्ट के अनुसार जिन का कब्जा, जोत -कोड या घर -द्वार बनाकर जिस भूमि पर हैं, उन्हें ही भू अभिलेख में नाम दर्ज कराना था। किंतु आज घुस के बल पर बिना जोत कोड वह कब्जा के ही चलाक व पैसे वाले लोगों का नाम दर्ज किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे जुबेर आलम ने कहा कि हम सब कार्य कर्ताओं का कर्तव्य है कि शोषण ,लूट के खिलाफ आवाज उठाएं और उनके हक की लड़ाई लड़ें।
विशिष्ट अतिथि के रूप में भी रहे श्री सूर्यमणि यादव अध्यक्ष ब्लॉक दुद्धी ने बताया कि हमें और आपको दोस्त और दुश्मन पहचानना पड़ेगा। समाजवादी पार्टी द्वारा जनहित की योजनाएं और विकास के बारे में जन जन तक पहुंचाना पड़ेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री यदु नाथ प्रसाद यादव ने किया तथा संचालन श्री हरिहर यादव महासचिव विधानसभा दुद्धी ने किया। आयोजन में मुख्य रूप से उपस्थित रमाशंकर गौड़, अली हुसैन सदर ,गुलाब गौड़ ,सलीम अंसारी, ओम प्रकाश यादव, शिव शंकर यादव, महावीर भुइयां, हैदर अली , मुख्तार, मोती पटेल , गुलाब यादव , नसरुल्लाह , मन रूप गौड़, रामप्रसाद , उदय कुमार यादव ,अवतार अंसारी ,उमेश कुमार यादव , मनबोध सिंह, गौड़ बबलू गौड़, रामचरण गौड़ ,राजमणि यादव ,कृष्णा यादव ,जाहिर पनिका इत्यादि के साथ ही साथ बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।