सोनभद्र

गांधी के सहादत दिवस पर आश्रम मोड़ पर व्यपारियो और समाज सेवियों ने किया श्रमदान

सर्वधर्म प्रार्थना का भी हुआ आयोजन, दिल्ली कांड की जांच की मॉनग

म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)

म्योरपुर ब्लॉक के खैराही स्थित आश्रम मोड़ पर शनिवार की सुबह स्थानीय व्यपारियो और आश्रम कार्यकर्ताओ ने आश्रम के अध्यक्ष पंडित अजय शेखर के नेतृत्व में गोविंन्द बल्लभ पंत चौराहा और बाजार प्रांगण में श्रमदान कर झाड़ू लगाया और स्वच्छता का संदेश दिया वही बनवासी सेवा आश्रम के शिक्षा निकेतन के छात्रों और शिक्षकों ने मौन जुलूस निकाल कर गांधी को याद किया। श्री शेखर ने कहा कि आज के कथित विकास और भोगवादी संस्कृति से निराश दुनिया के लिए गांधी के कार्य और विचार ही नई दिशा और राह दिखा रही है।दुनिया के युवा निराश है और वे गांधी के बिचारो को पढ़ रहे है समझने लगे है कि आगे का समाज अगर मानवतावादी बनाना है तो गांधी विचार से ही संभव है।

शाम को आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा मे गांधी के प्रिय भजन वैष्णव जन तो तेने कहिए जो पीर पराई जानें रे गाया गया। साथ ही गणतंत्र दिवस पर देश को शर्मसार करने वाली घटना की निंदा करते हुए जांच की मांग की गई वही किसानों के मांग का समर्थन भी किया गया।श्री शेखर विमल भाई ने कहा कि देश की गरिमा अखण्डता के साथ खिलवाड़ नही होना चाहिए । इसके अलावा आश्रम केंद्र बकुलिया ,बभनी मनबसा में भी सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया।मौके पर जगतनारायण अग्रहरी , इमाम बक्श ,हाजी, दिनेश जायसवाल, गोविंन्द, राजनारायण, बबलू ,शिवनारायण,पूजा विश्वकर्मा,लालजी,नीरा बहन शिवनारायण,कृष्णा,इंदुबाला लालमन विजय कुमार कनौजिया, सीता राम, शिवशरण,सिंह,आदि उपस्थित रहे।

Ram Ashish Yadav

राम आशीष यादव सोनभद्र विंडमगज निवासी है। कुछ कर गुजरने की ललक के कारण कम समय मे ही राम आशीष यादव आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
सेवा पखवाड़ा-मण्डल दुद्धी भाजपाइयों ने चलाया स्वच्छता अभियान 25 दिवसीय सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ डीआईजी रेंज मिर्जापुर ने सोनभद्र मे तैनात दर्जनो इंस्पेक्टर को मिर्जापुर भदोही जिला ट्रांसफर किया कुएं में गिरने से 6 वर्षीय मासूंम बच्चे की मौत बाल संसद चुनाव में सानिया बनी प्रधानमंत्री शौर्य जागरण यात्रा का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों ने किया फूल बरसा कर स्वागत अग्रहरि समाज की बैठक में महाराज अग्रसेन की जयंती मनाने पर हुई चर्चा रेलवे लाइन पर मिला दिव्यांग युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) द्वारा जुगैल थाना का किया गया अर्द्धवार्षिक निरीक्षण भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाने पर एफआईआर की धमकी
Download App