एक दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता शुरू, 23 टीमों ने दिखाया दमखम
बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त) यूथ स्पोर्ट्स क्लब डोडहर के तत्वावधान में एक दिवसीय जिला स्तरीय बालीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन शनिवार को मुख्य अतिथि यूपीएल आवासीय प्रबंधक बी के सिंह व सह अतिथियों ग्राम प्रधान डोडहर भागीरथी वैश्य,गणेश शर्मा ने विधिविधान से पूजा अर्चन करके और फीता काटकर किया।एक दिन चलने वाले इस बालीबाल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश सोनभद्र जिले की डोडहर,बीजपुर, बकरिहवा, नेमना,मुरता, अन्जानी, डोडहर,स्पोर्ट्स क्लब अनपरा,रजमिलान, बंका मोड़ , सहित कुल 23 टीमो ने भाग लिया जिसका उद्धघाटन मैच डोडहर और बीजपुर के बीच खेला गया जिसमें डोडहर ने पहला मैच 25/22 जीतते हुए अगले चक्र में प्रवेश किया। निर्णायक की भूमिका यशवंत सिंह, राम प्रताप पनिका,राम नारायण व आशा राम ने निभाया इस मौके पर बालीबाल एसोसिएशन के सेक्रेटरी सुरेश चंद मिश्रा,जिला पंचायत सदस्य जरहा केदारनाथ यादव,शिवधारी गुप्ता, रामदयाल वैश्य,राम रतन, शिव कुमार, डॉ राम प्रसाद गोड़,यूथ स्पोर्ट्स क्लब डोडहर के राजन दुबे, नंद लाल,सालिक राम,लाल बहादुर के साथ साथ भारी संख्या में दर्शकगण मौजूद रहे।