विकास ठप्प हो गया है बीजेपी की सरकार में-विजय गोंड


सूझ-बूझ से चुने अपना प्रतिनिधि-जुबेर आलम
दुद्धी, सोनभद्र। समाजवादी पार्टी के तत्वधान में ग्राम दिघुल हिंडालको जन सेवा ट्रस्ट के प्रांगण में किसान घेरा जन चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान हरिशंकर यादव ने किया। इस कार्यक्रम मुख्य अतिथि रहे पूर्व मंत्री विजय सिंह गौड़ ने अपने वक्तव्य में कहा कि वर्तमान बीजेपी पार्टी की सरकार में विकास बिल्कुल ठप पड़ा है केवल नफरत की राजनीति हो रही है l एक भाई को दूसरे भाई से लड़ाया जा रहा है l पिछली सपा सरकार में मुखिया अखिलेश यादव द्वारा आप के बगल में कनहर परियोजना की सौगात विकास होने का प्रमाण है।इंजीनियरिंग कॉलेज जनपद को मिला, डिग्री कॉलेज पोखरा बभनी में, हाथी नाला से वाराणसी तक फोरलेन इत्यादि ऐसे बहुत सारे विकास हुए। आज ना ही कोई विकास है ना किसी के साथ न्याय हो पा रहा है। इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे जुबेर आलम अध्यक्ष विधानसभा दुद्धी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज आप सबको अपना प्रतिनिधि चाहे पंचायत के हो या एम.पी, एम.एल.ए चुनना हो आप ठोक बजाकर बनाएं। जिससे आपका काम कर सके तथा आप सबके साथ न्याय हो सके। इस संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन अलीमुद्दीन सिद्धकी ने किया तथा इस कार्यक्रम में मुख्य तौर पर उपस्थित अवध नारायण यादव, रहमुद्दीन पूर्व प्रधान ,फतेह मोहम्मद खान ,हरिहर यादव जी ,राकेश अग्रहरी, भोला गौड़, सादिक हुसैन जी, दीपक जौहरी, प्रेम सागर पांडे ,शंभू गुप्ता , नरेंद्र सिंह गौड़ , मो सलीम अंसारी ,शाहिद भाई ,गुड्डू खान जी, गुलाब गौड़ जी ,ओम प्रकाश यादव ,जय किशुन गुप्ता ,अली मोहम्मद ,शशि सिंह गहवा, सुरेश प्रसाद सिंह गौड़ के साथ ही साथ आसपास के काफी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे।