गरीबों की झोपड़ी उजाड़कर भूमाफियाओं का कब्जा करा रही वन विभाग-विजय गोंड



सरडीहा में सपा का किसान घेरा जन चौपाल कार्यक्रम सम्पन्न
दुद्धी, सोनभद्र। क्षेत्र के ग्राम सरडीहा के सायल टोला में समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में किसान घेरा (जन चौपाल) कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री विजय सिंह गौड़ ने अपने उद्बोधन में ग्रामीणों द्वारा विभिन्न समस्याओं के अलावा मुख्य समस्या वन विभाग द्वारा उत्पीड़न संबंधित सवाल पर रामकिशुन गौड़ की झोपड़ी को उजाड़ कर यह साबित कर दिया गया कि वन विभाग भू माफियाओं से साझेदारी कर गरीबों को हटाकर उनकी जगह किसी और का पक्का मकान निर्माण कर दिया जा रहा है। इस तरह की घटना सायल टोला साक्षात प्रमाणित है। वन विभाग के लोग यहां भी गरीब को हटाकर उसे सड़क पर लाने का काम किया है, और भू माफियाओं से मिलजुल कर गरीब व आदिवासी भाइयों की पुरानी जोत कोड की जमीन पर कब्जा करवा कर पक्का निर्माण करवा रही है। इस तरह से आज अराजकता एवं शोषण कर गरीब, मजदूर , दलित , आदिवासियों को प्रशासन द्वारा प्रताड़ित की जा रही है।
इसी की आगे कड़ी में कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे जुबेर आलम विधानसभा अध्यक्ष दुद्धी ने अपने वाक्य में वन विभाग द्वारा गरीब की झोपड़ी उजाड़ कर हटा देने की घोर निंदा किया और कहा इस संबंध में आवेदन लेकर उप जिला अधिकारी महोदय से मिलकर फरियाद रखा जाएगा। आज हर तरफ शोषण ,लूट, हत्या का बोलबाला है।आने वाले भविष्य में किसानों की भी स्थिति दयनीय होने का तीन कानून पारित कर दिया है। जिसे लेकर पूरे देश में किसानों की विशाल आंदोलन जारी हैl आप गरीब तथा आदिवासियों का शोषण देख हम सभी बहुत दुखी हैं। परंतु इस दुख के दोषी अभी हैं। आप सभी ठग बातों में आकर भाजपा सरकार को वोट देने का कार्य किए।जिसका शीला वह आप से धोखाधड़ी और शोषण करके किया, जिसके आज आप भुक्तभोगी हैं।अब उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में आप सूझबूझ का सहारा लेकर अपने मत को सही जगह पर देकर समाजवादी पार्टी को पुनः लाने का कार्य करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित अवध नारायण यादव, रामचंद्र सिंह गौड़ ,सुरेश यादव ,राम सहाई ,बासदेव खरवार ,रामगोविंद विश्वकर्मा, रामगुलाम यादव ,प्रेम सागर पांडे ,शंभू गुप्ता नरेंद्र सिंह गौड़ ,बच्चन राम खरवार, राम प्रसाद गौड़ ,रामधनी यादव (प्रधान पति ),देवेंद्र यादव, रामसहाय विश्वकर्मा, गोरख लाल गौड़ , प्रेम लाल प्रजापति, मान कुंवर , चंद्रावती देवी ,सुभद्रा , हीर मत, प्रमिला देवी , सुनीता देवी के साथ ही साथ तमाम ग्राम वासी उपस्थित रहे।